Joke 1:
टीचर पप्पू से- टेक्नोलॉजी के आने से हमारी जिंदगी में मुश्किलें कम हुई है या बढ़ गयी हैं?
पप्पू ने फटाफट उत्तर दिया- टीचर जी, कम हुई हैं.
टीचर- वेरी गुड
क्लास को समझाओ कैसे?
पप्पू- पहले क्रीम-पाउडर लगाकर फोटो खिंचाते थे
और अब बस फोटो खिंचाकर ब्राइटनेस बढ़ा देते हैं.
Joke 2:
एक दिन पत्नी घर आई तो पति कामवाली को बाँहों में लिये खड़ा था.
पत्नी (गुस्से से)–ये सब क्या हो रहा है?
पति (डरकर)–कसम से! मैंने तुम्हें समझकर इसे गले लगाया था.
पत्नी (गुस्से से)–तुम्हें इतना भी नहीं पता कि तुम किसको गले लगा रहे हो?
सीखो कुछ रामू से!
मुझे गले लगाते समय वो किसी और के बारे में नहीं सोचता
Joke 3:
लड़का: तुम बहुत खूबसूरत हो।
लड़की: ओह जानू।
लड़का: तुम तो बिल्कुल परियों जैसी हो।
लड़की: सच में?
लड़का: हां।
लड़की: और क्या कर रहे हो अभी?
लड़का: मज़ाक।
Joke 4:
पत्नी : जरा किचन से आलू लेते आना।
पति : यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी : तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो। एक काम ढंग से नहीं कर सकते,
मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे, इसलिए में पहले ही ले आई थी
अब आदमी की कोई गलती हो तो बताओ…
Joke 5:
बच्चा – मम्मी मैं कैसे पैदा हुआ?
मां – मैंने एक डिब्बे में मिठाई डाल कर रख दी थी,
कुछ दिन बाद उसमें से तुम मुझे मिले!
बच्चे ने भी ठीक वैसा ही किया…
और कुछ दिन बाद जब उसने जा कर देखा तो उसमें एक कॉकरोच था…
बच्चा (गुस्से में) – दिल तो करता है कि तुझे अभी चप्पल से मार दूं,
पर क्या करूं… औलाद है तू मेरी!!!
You may also like
Lashkar Terrorist Saifullah Killed: पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा दहशतगर्द सैफुल्लाह ढेर, आरएसएस मुख्यालय और सीआरपीएफ कैंप समेत कई बड़े हमलों का था मास्टरमाइंड
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी में जुटे सरफराज खान
श्रेयस भाई और मैं, दोनों ने साथ में अच्छा खेला: वढेरा
भारत के व्यापार पर लगाए गए बैन के कारण बांग्लादेश को 770 मिलियन डॉलर का नुकसान
स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को दी फटकार, कहा- आतंकवादी नहीं बन सकते शंकराचार्य